यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का दावा- मानवीय गलियारे से 12,729 लोगों को सुरक्षित निकाला बाहर

punjabkesari.in Sunday, Mar 13, 2022 - 08:32 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने दावा किया कि यूक्रेन में शनिवार को घोषित सभी मानवीय गलियारों में आवाजाही हुई और हजारों लोग उनका लाभ उठाकर सुरक्षित स्थानों पर जाने में सक्षम हुए। जेलेंस्की ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'जिन मानवीय गलियारों पर सहमति बनी थी, उनमें आवाजाही हुई। हम आज 12,729 लोगों को निकालने में कामयाब रहे। मारियुपोल के लिए मानवीय कार्गो रविवार दोपहर पहुंचना चाहिए।

 

' इस बीच रूस के राष्ट्रीय रक्षा नियंत्रण केंद्र के प्रमुख मिखाइल मिज़टिंसेव ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन ने मारियुपोल से रूस में नागरिकों को मानवीय रूप से निकालने के रूस के कई प्रयासों को बाधित कर दिया है। उन्होंने ने यूक्रेनी सैनिकों पर मानवीय गलियारों पर निर्धारित व्यवस्था का उल्लंघन करने और पूर्व की ओर भागने की कोशिश करने वाले लोगों की हत्या करने का आरोप लगाया। यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी एसबीयू लोगों को रूस जाने से रोकने के लिए नज़र रख रही है और बड़े पैमाने पर तलाशी और गिरफ्तारी कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News