पाकिस्तान में वाहन के खाई में गिरने से 11 पर्यटकों की मौत, 2 घायल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 13, 2022 - 12:40 AM (IST)

पेशावरः पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में एक पर्वतीय मार्ग पर मंगलवार को एक वाहन के फिसलकर खाई में गिर जाने से कम से कम 11 यात्रियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की स्वात घाटी में गाबिन जब्बा के निकट खूबसूरत लालको घाटी में उस समय हुई, जब पर्यटकों को ले जा रहा वाहन फिसल कर गहरी खाई में गिर गया। 

बचाव अधिकारियों ने बताया कि मारे गए 11 लोगों की पहचान स्वात घाटी की मट्टा तहसील के निवासियों के रूप में हुई है, जो यात्रा के बाद अपने घर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि दो यात्रियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उनका एक स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री महमूद खान ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और अधिकारियों से दो घायलों को अच्छी से अच्छी चिकित्सा सुविधा प्रदान कराने को कहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News