महान विज्ञानिक स्टीफन के 10 विचार जो बदल सकते हैं आपकी जिंदगी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 14, 2018 - 02:51 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः ब्रिटेन के मशहूर भौतिक विज्ञानी प्रोफेसर स्टीफन हॉकिंग का आज 76 साल की उम्र में निधन हो गया है। 8 जनवरी, 1942 को लंदन में पैदा हुए प्रोफेसर हॉकिंग महज 21 साल की उम्र में एक भयानक बीमारी एमयोट्रॉफिक लैटरल सेलेरोसिस (amyotrophic lateral sclerosis) की चपेट में आ गए थे।  महान विज्ञानिक स्टीफन के ये 10 विचार आपकी जिंदगी बदल सकते है। विकलांग होने के बावजूद उन्होंने अन्तरिक्ष के कुछ ऐसे रहस्यों से पर्दा उठाया है जिस पर दुनिया आश्चर्य करती है।  उनकी किताब ” A brief history of time” अपने तरह की सबसे फमेस बुक्स में गिनी जाती है।

PunjabKesari
स्टीफन हॉकिंग के प्रेरक कथन

  1. चाहे ज़िन्दगी जितनी भी कठिन लगे, आप हमेशा कुछ न कुछ कर सकते हैं और सफल हो सकते हैं।
  2. यदि आप हमेशा गुस्सा या शिकायत करते हैं तो लोगों के पास आपके लिए समय  नहीं  रहेगा।
  3. अन्य विकलांग लोगों के लिए मेरी सलाह होगी , उन चीजों पर ध्यान दें जिन्हे अच्छी तरह से करने से आपकी विकलांगता नहीं रोकती , और उन चीजों के लिए अफ़सोस नहीं करें जिन्हे करने में ये बाधा डालती है। आत्मा और शरीर दोनों से विकलांग मत बनें।
  4. हम अपने लालच और मूर्खता के कारण खुद को नष्ट करने के खतरे में हैं। हम इस छोटे, तेजी से प्रदूषित हो रहे और भीड़ से भरे ग्रह  पर अपनी और अंदर की तरफ देखते नहीं रह सकते ।
  5. जब किसी की उम्मीद एकदम ख़त्म हो जाती है, तब वो सचमुच हर उस चीज की महत्ता समझ पाता है जो उसके पास है।
  6. ऊपर सितारों की तरफ देखो अपने पैरों के नीचे नहीं।  जो देखते हो उसका मतलब जानने की कोशिश करो और आश्चर्य करो की क्या है जो ब्रह्माण्ड का अस्तित्व बनाये हुए है।  उत्सुक रहो।
  7. बुद्धिमत्ता बदलाव के अनुरूप ढलने की क्षमता है।
  8. लाइफ दुखद होगी अगर ये अजीब ना हो।
  9. काम आपको अर्थ और उद्देश्य देता है और इसके बिना जीवन अधूरा है।
  10. विज्ञान लोगों को गरीबी और बीमारी से निकाल सकता है। और वो बदले में सामाजिक अशांति ख़त्म कर सकता है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News