कनाडा में विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत

punjabkesari.in Thursday, Feb 11, 2021 - 10:00 AM (IST)

ओटावा:  कनाडा में ओटावा के बाहरी इलाके में हवाई अड्डे पर एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से विमान में सवार व्यक्ति की मौत हो गई। ओटावा पुलिस सेवा ने बुधवार शाम ट्वीट कर कहा, ‘‘ऐसा माना जा रहा है कि विमान में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है।''

 

Firefighters located the small plane in a wooded area south of the airport. The plane was on fire and crews used portable extinguishers to bring the fire under control before stretching a hose line into the woods to fully extinguish the fire. https://t.co/hR4kKDjjVv pic.twitter.com/lFZITsChdc

— Ottawa Fire Services (@OttFire) February 10, 2021

पुलिस ने बताया कि अभी तक पीड़ति व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया कि ओटावा शहर से 25 मिनट की दूरी पर ग्रामीण इलाके के कार्प हवाई अड्डे पर सोमवार को यह विमान दुर्घटना हुई। कनाडा परिवहन सुरक्षा बोडर् ने यहां जारी एक बयान में कहा कि दुर्घटना स्थल पर एक दल को तैनात किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News