पर्यावरण दिवस पर प्रदूषण के मुद्दे पर उद्योग के सामने धरने पर बैठे कई गांवों के ग्रामीण

punjabkesari.in Sunday, Jun 05, 2022 - 12:12 PM (IST)

ऊना (विशाल स्याल): जहां एक ओर पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर हरोली उपमंडल के सीमावर्ती गांव गौंदपुर जयचंद में कई गांवों के सैकड़ों ग्रामीण पर्यावरण के मुद्दे को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। ग्रामीणों ने यहां एक साबुन उद्योग के खिलाफ फिर से आंदोलन का शंखनाद कर दिया है और सैकड़ों की तादाद में आए ग्रामीणों ने उद्योग के समक्ष रोष प्रदर्शन किया और बाहर ही टैंट लगाकर धरने पर बैठ गए हैं। यहां उनकी अगुवाई कर रहे लोग अपने संबोधनों में उद्योग प्रबंधन पर प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाते हुए पर्यावरण बचाने के लिए उद्योग के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने में लगे हुए हैं।

गौरतलब है कि इस उद्योग के समक्ष पहले भी कई गांवों के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था और उद्योग पर कई किलोमीटर पर प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाया था। हालांकि उद्योग प्रबंधन ने इससे साफ इंकार किया था लेकिन ग्रामीण भी अपने आरोपों पर अडिग़ रहे थे। अब पर्यावरण दिवस पर एक बार फिर ग्रामीण उद्योग के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Surinder Kumar

Recommended News

Related News