3 दिन से मलाहत के वार्ड एक में नहीं मिला ग्रामीणों को पेयजल

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 03:46 PM (IST)

ऊना(विशाल): क्षेत्र के मलाहत गांव के लोग इन दिनों पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। रिग की मोटर खराब होने के चलते ग्रामीण पानी के लिए तरह रहे हैं। लोगों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। ग्रामीणों की माने तो पिछले लगभग 3 दिनों से नलों में एक बूंद भी पानी की नहीं आई है। ऐसे में रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द उनकी समस्या का हल नहीं किया गया तो वह विभाग के खिलाफ कदम उठाएंगे। स्थानीय ग्रामीणों लखविंद्र ङ्क्षसह, विवेक, कुलतार, जरनैल, रविंद्र, संजीव, राकेश आदि ने कहा कि मलाहत के वार्ड नं 1 के मोहल्ला जट्टा, पलाखडी व रिग के पास कोलोनी में पिछले 3 दिन से पानी नहीं आ रहा है जिससे काफी परेशानी हो रही है। कुछ समय पहले नए नलकूप से कुछ घरों को कनेक्शन देने की बात कही गई थी जोकि अभी तक अधर में लटकी हुई है।

ग्रामीणों का कहना है कि कि जब तक इस रिग की मोटर ठीक नहीं होती तब तक सभी घरों को नए नलकूप से जोडा जाए या दोनों तरफ से कनैक्शन कर दिए जाएं ताकि जब एक नलकूप खराब हो तो दूसरा कनैक्शन पानी की आपूर्ति करता रहे। हम सभी ग्रामीण परिवेश में रहते हैं अधिकतर लोगों ने मवेशी भी रखे हैं। इसलिए हमारी प्रार्थना है कि हमारी पानी की समस्या का जल्दी हल किया जाए। इस संबंध में जलशक्ति विभाग के एक्सियन नरेश धीमान का कहना है कि इस समस्या को जल्द हल किया जाएगा और पानी की आपूर्ति को सुनिश्चित किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Surinder Kumar

Recommended News

Related News