ऊर्जा संरक्षण में बेहतरीन कार्य करने वालों को मिलेंगे हजारों रुपये के इनाम

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 06:34 PM (IST)

ऊना, (विशाल): ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार एवं ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के सौजन्य से देश में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन 9 से 14 दिसंबर तक किया जा रहा है। इसके तहत ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में किसी सरकारी व गैर सरकारी व्यक्ति विशेष संस्था या एनजीओ इत्यादि के द्वारा किए गए उप्कृष्ट कार्यों को प्रोत्साहित करने हेतु नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा, जिसके लिए 8 दिसंबर तक ऊर्जा निदेशालय में आवेदन किया जा सकता है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त राघव शर्मा ने दी।

  उन्होंने बताया कि भवन निर्माण अथवा परिवहन के क्षेत्र में ऊर्जा दक्षता संदर्भ में की गई विशेष उपलब्धि और इस क्षेत्र में की गई कोई अन्य विशेष उपलब्धि के आधार पर पुरस्कार के लिए कोई भी व्यक्ति विशेष सरकारी व गैर सरकारी संस्था एनजीओ, उद्योग, व्यवसायिक शिक्षण संस्थान इत्यादि आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उपलब्धियों या प्रस्तावों की विस्तृत रिपोट भी अनुमोदन के साथ भेजना अनिवार्य है। 

उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ पाई गई प्रस्तावनाओं या आवेदनों को पुरस्कृत किया जाएगा जिसमें सामुदायिक संस्था विभाग शैक्षणिक व्यवसायिक संस्थान उद्योग इत्यादि में प्रथम पुरस्कार  51 हजार, द्वितीय 31 हजारे, तृतीय 21 हजार, चतुर्थ 15 हजार व पांचवा पुरस्कार 11 हजार रूपये होगा, जबकि  व्यक्तिगत उपलब्धि या प्रस्तावना में प्रथम पुरस्कार 31 हजार रूपये, द्वितीय 21 हजार तथा तृतीय पुरस्कार 11 हजार रूपये दिया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों/उपलब्धियों का चुनाव ऊर्जा निदेशालय के स्तर पर गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा तथा उत्कृष्ठ प्रतिभागियों को उचित प्लेटफार्म पर सम्मानित किया जाएगा।

इन्हें मिल सकता है पुरस्कार 

उपायुक्त ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में किए गए किसी कार्य जैसे कि सौर ऊर्जा उत्पादन व इसका सामुदायिक वितरण अथवा प्रयोग, बायोगैस उत्पादन और इसका सामुदायिक वितरण या प्रयोग, सामुदायिक तौर पर ऊर्जा दक्ष मशीन, उपकरणों का इस्तेमाल व इससे होने वाली बचत ब्यौरा सहित ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में व्यापक तौर पर किया गया प्रचार-प्रसार, ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में की गई कोई विशेष खोज जोकि उपयोग में भी लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Surinder Kumar

Recommended News

Related News