खनन की लूट ने हिमाचल को बनाया रेतांचल : अग्निहोत्री

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 04:48 PM (IST)

ऊना, (सुरेन्द्र): नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया है कि खनन की लूट ने हिमाचल राज्य को रेतांचल बना दिया है। ऊना से कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा और अन्य तमाम नेताओं के साथ पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अग्निहोत्री ने एलान किया कि यदि खनन की लूट बंद न हुई तो न केवल सचिवालय का घेराव किया जाएगा बल्कि कांग्रेस नेताओं के साथ अवैध खनन पर छापेमारी की जाएगी बल्कि सडक़ें जाम भी की जाएंगी। अग्निहोत्री ने कहा हालत यह है कि खननकारी अब गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। सरकार की शह पर दंगे किए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे उत्तर भारत के टिप्पर खनन के लिए ऊना पहुंच चुके हैं। अब तो टिप्पर नहीं बल्कि बड़े-बड़े घोड़ेनुमा ट्रक यहां पर तबाही मचा रहे हैं।
----- कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कि वह खुद अवैध खनन के नंगे नाच को देखने के लिए गए थे। पुलिस की मौजूदगी में टिप्पर निकाले जा रहे थे। हालत यह है कि 2 युवकों को खनन माफिया ने बुरी तरह से मारा। खनन के चलते गोलियां तक चली। वह दिन दूर नहीं जब खनन को लेकर यहां मर्डर होंगे। विधायक ने कहा कि अवैध खनन और रात को किए जा रहे चीरहरण को जब उन्होंने डी.सी. व एस.पी. सहित अधिकारियों से बात करनी चाही तो किसी ने फोन नहीं उठाया। रायजादा ने कहा कि अब खनन न रुका तो मुकेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में डी.सी. का घेराव भी होगा और चक्का जाम भी होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Surinder Kumar

Recommended News

Related News