झंबर में पानी की डिग्गी में फंसा अजगर, रैसक्यू में जुटी वन विभाग की टीम

punjabkesari.in Friday, Jul 09, 2021 - 12:19 PM (IST)

ऊना(विशाल स्याल): क्षेत्र के झंबर गांव में पानी की डिग्गी में एक अजगर फंसा मिला है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौका पर पहुंची है और अजगर को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक फारेस्ट विभाग की टीम रैसक्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार पानी की डिग्गी में अजगर फंसा हुआ लोगों ने देखा जिसके बाद हडकंप मच गया।

काफी लोग उसको देखने के लिए जुट गए और वन विभाग को सूचित किया गया। वन विभाग के डिप्टी रेंजर राजेश कुमार, संजीव कुमार, अख्तर गफूर और आरती पर आधारित टीम अजगर के रैसक्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Surinder Kumar

Recommended News

Related News