कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को देख बैड क्षमता बढ़ाने की तैयारियां शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 05:23 PM (IST)

ऊना(सुरेन्द्र): जिला ऊना में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मरीजों के लिए पर्याप्त बैड का प्रबंध करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। डी.सी. राघव शर्मा ने इस संबंध में आज सी.एम.ओ. डॉ. रमण कुमार शर्मा के साथ पालकवाह में तैयार मेक शिफ्ट अस्पताल में 60-70 बैड बढ़ाने के लिए छात्रावास की दूसरी मंजिल तथा अकेडमिकम ब्लॉक व अन्य ब्लॉक का निरीक्षण किया। डी.सी. ने कहा कि मेक शिफ्ट अस्पताल में अभी 51 बैड की क्षमता है तथा सभी खाली है लेकिन भविष्य में मरीजों की संख्या अगर बढ़ी तो यहां पर 60-70 अतिरिक्त बैड लगाए जा सकते हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इसकी तैयारियों जल्द से जल्द करने को कहा। इससे पहले राघव शर्मा ने धुसाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कोरोना संक्रमितों को रखने एवं उनके उपचार की तैयारियों पर सी.एम.ओ. से बात की और परिसर का निरीक्षण किया।

डी.सी. ऊना राघव शर्मा ने विभिन्न कंटेनमेंन जोन का निरीक्षण किया। उन्होंने ऊना के वार्ड नंबर 1, वार्ड नंबर 9 तथा जलग्रां टब्बा में बने कंटेनमेंट जोन का जायजा लिया तथा उन्होंने कोरोना संक्रमितों से बात भी। इस दौरान डीसी ने कंटेनमेंट जोन के बेहतर प्रबंधन के बारे में अधिकारियों से जानकारी हासिल की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनके साथ जेई नगर परिषद ऊना राजेंद्र सैणी तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Surinder Kumar

Recommended News

Related News