नाहन में किसान उत्सव का आयोजन,डीसी सिरमौर बतौर मुख्य अतिथि रहे मौजूद

punjabkesari.in Monday, May 23, 2022 - 03:08 PM (IST)

नाहन:कृषि विज्ञान केंद्र धौलाकुआं द्वारा जिला मुख्यालय नाहन में किसान उत्सव का आयोजन किया गया। इस किसान उत्सव में विशेष रूप से प्राकृतिक खेती पर चर्चा की गई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान व कृषि वैज्ञानिक से मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए किसान मेले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डीसी राम कुमार गौतम ने बताया कि इस किसान मेले में किसानों को प्राकृतिक खेती पर जानकारी दी गई ताकि किसान प्राकृतिक खेती की तरफ अपना रुझान करें। उन्होंने कहा कि किसानों को बताया जा रहा है कि कैसे प्राकृतिक खेती को अपनाया जा सकता है और इससे कैसे किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकता है। डीसी ने कहा कि किसानों को सरकार उचित मार्केटिंग उपलब्ध करवा रही है ताकि किसानों को अपना उत्पाद बेचने में परेशानियों का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि किसानों को  प्रशिक्षण दिया जा रहा है कि कैसे वह अपने उत्पादों के अच्छे से अच्छे दाम ले सकते है ताकि वह आर्थिक रूप से मजबूत हो।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Custom

Auto Desk

Recommended News

Related News