एन.एच.एम. कर्मियों ने किया शंखनाद, काले बिल्ले लगाकर किया कार्यस्थलों पर कार्य

punjabkesari.in Thursday, Jan 27, 2022 - 03:33 PM (IST)

ऊना(विशाल स्याल): नैशनल हैल्थ मिशन के तहत अनुबंध कर्मियों ने प्रदेश भर में विरोध का शंखनाद कर दिया है। स्थाई पॉलिसी की मांग को लेकर एन.एच.एम. कर्मियों ने काले बिल्ले लगाकर प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ रोष जताते हुए अपने-अपने कार्यालयों में काम किया। इसके बाद 2 फरवरी को सांकेतिक हड़ताल का ऐलान भी एन.एच.एम. कर्मियों ने कर दिया है। जिला मुख्यालय पर एन.एच.एम. अनुबंध कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव गुलशन कुमार, संदीप धीर, धर्म पाल, जसविंदर सिंह, राज कुमार, जगजीवन कुमार, डा. रमण सन्दल, रित्तु शर्मा, कल्पना शर्मा, रितिका, पूजा ठाकुर, वनिता, रेशमू आदि ने रोष प्रदर्शन भी किया।

इस मौका पर प्रदेश महासचिव गुलशन कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार को 26 जनवरी तक रेगुलर स्केल की मांग को पूरी करने का अल्टीमेटम दिया था जिसमें स्थाई निति बनाने की अधिसूचना जारी करने की मांग रखी गई थी परन्तु हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा उनकी इस मांग को लेकर कोई भी घोषणा हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा नहीं की गई जिससेर कर्मचरियों में खासी निराशा व्याप्त है। इसी के विरोध में आज से काले विल्ले लगा कर काम करने का निर्णय लिया गया है। गुलशन ने कहा कि प्रदेश के लगभग 1700 कर्मी हैं लेकिन इनको न तो नियमित किया गया है और न ही रैगूलर पे-स्केल का लाभ दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Surinder Kumar

Recommended News

Related News