जानिए क्यों हुई आई.ओ.सी. के टर्मिनल से डीजल और पैट्रोल की सप्लाई ठप्प

punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2020 - 01:17 PM (IST)

ऊना,  (सुरेन्द्र शर्मा): प्रदेश के सबसे बड़े आई.ओ.सी. के टर्मिनल पेखूबेला से डीजल और पैट्रोल की सप्लाई ठप्प हो गई है। इसकी वजह आई.ओ.सी. और तेल ढोने वाले टैंकरों और आपरेटरों के बीच में है। शनिवार को कोई भी गाड़ी भरने नहीं दी गई। न तो कोई टैंकर अंदर गया और न ही बाहर आया। इस बीच तनाव को देखते हुए वहां पुलिस तैनात कर दी गई। आई.ओ.सी. के अधिकारियों और आपरेटरों के बीच गतिरोध को खत्म करने के लिए बैठक चल रही है। वहीं आपरेटरों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती तब तक कोई भी टैंकर भरने नहीं जाएगा। गतिरोध के बीच हिमाचल प्रदेश के विभिन्न पैट्रोल पम्पों पर तेल की सप्लाई पूरी तरह से ठप्प रही।
एस.एच.ओ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि यहां शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए और किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस तैनात की गई है। उन्होंने कहा कि यदि कोई आपरेटर अपना टैंकर भरने के लिए ले जाना चाहे तो पुलिस उसका पूरा साथ देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Surinder Kumar

Recommended News

Related News