गाड़ी भरकर लाए और बडूही में छोड़ गए असंख्य गौवंश

punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 05:54 PM (IST)


जोल (नरेन्द्र) : क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत बडूही की सीमा पर रात्रि के अंधेरे में कोई काफी संख्या में गौवंश छोड़ गया है। लोग जब बडूही-जोल रोड पर जा रहे थे तो सडक़ पर काफी संख्या में गौवंश देखकर आश्चर्यचकित रह गए। एकाएक इतनी गऊएं और बैल कहां से आए यह किसी को समझ नहीं आ रहा था। बाद में पता चला कि कोई गाड़ी भरकर गऊएं और बैल लाया था और अंधेरे का लाभ लेते हुए उन्हें छोड़ कर मौका से फरार हो गया। दरअसल बडूही में गौशाला का संचालन किया जा रहा है। ऐसे में किसी ने चालाकी से जहां गऊएं छोड़ दी। अब यह गौवंश कभी एक खेत में तो कभी दूसरे खेत में पहुंच रहा है। किसान भी हतप्रभ है कि पहले यहां कोई भी सडक़ पर गाय या बैल नहीं थे तो अचानक यह बाढ़ कहां से आ गई। 
अब किसान परेशान हैं और मांग कर रहे है कि पता लगाया जाए कि आखिर कौन व्यक्ति है जो इतनी संख्या में जहां गौवंश को छोड़ गया है। आसपास के गांव में किसी के भी यह गाय और बैल नहीं है। ऐसे में यह किसी बाहरी व्यक्ति ने रणनीति के तहत इन्हें जहां छोड़ा है। अब किसान मांग कर रहे हैं कि सडक़ों पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों से हकीकत पता की जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Surinder Kumar

Recommended News

Related News