जिला ऊना के सभी विद्यालय 4 सितंबर तक रहेंगे बंद, 50 प्रतिशत क्षमता के साथ होंगे कार्यक्रम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 25, 2021 - 01:16 PM (IST)

ऊना(सुरेन्द्र): वर्तमान में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति के अनुसार कोविड रोगियों की संख्या, दैनिक मृत्यु दर तथा संक्रमण की दर में कमी आई है और स्थिति में सुधार देखा जा रहा है लेकिन एहतियातन कोविड महामारी के प्रसार की रोकथाम के लिए सावधानियों और पाबदियों को अभी भी जारी रखना बेहद जरुरी है। इसीलिए आवासीय विद्यालयों को छोडक़र  जिला के समस्त विद्यालय 4 सितंबर तक बंद रहेंगे जबकि शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक स्टाफ सदस्य स्कूल आते रहेंगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डी.सी. राघव शर्मा ने बताया कि आवासीय विद्यालयों में शिक्षा विभाग द्वारा जारी एसओपी की सख्ती के साथ अनुपालना सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सभी प्रकार के सामाजिक, शैक्षणिक, मनोरंजक, सांस्कृतिक, धार्मिक व अन्य आयोजनों में इंडोर व आउटडोर स्पेस की क्षमता के 50 प्रतिशत तक ही लोगों को एकत्रित होने की अनुमति रहेगी। ऐसे आयोजनों में कोविड अनुरुप व्यवहार और सामाजिक दूरी के मानकों, मास्क के प्रयोग, थर्मल स्केनिंग, हैंड वाश या सेनिटाईजर के प्रयोग सहित अन्य हिदायतों की कड़ाई के साथ अनुपालना सुनिश्चित हो।

राघव शर्मा ने बताया कि कोविड-19 अनुरुप व्यवहार और अन्य मानकों का उल्लंघन करने पर दोषी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60, आई.पी.सी. की धारा 188 और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Surinder Kumar

Recommended News

Related News