मापदंड पूरा न करने वाले नशा मुक्ति केंद्रों के विरूद्ध जारी रहेगी कार्रवाई: डी.सी.

punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 04:12 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): डी.सी. ऊना राघव शर्मा ने कहा है कि जिला में संचालित किए जा रहे नशा मुक्ति केंद्र तय मापदंड पूरे करें अन्यथा इनके विरूद्ध कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश मानसिक प्राधिकरण ने जिला प्रशासन ऊना एवं स्वास्थ्य विभाग की अनुशंसा पर 6 नशा मुक्ति केंद्रों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इन केंद्रों को सात दिन के अंदर बंद करने को कहा गया है।

डी.सी. ऊना ने कहा कि कुछ नशा मुक्ति केंद्र अभी भी जिला में संचालित किए जा रहे हैं, जिनका भविष्य में भी नियमित निरीक्षण सुनिश्चित किया जाएगा। अगर किसी अन्य नशा मुक्ति केंद्र में तय मापदंड पूरे नही किए जाते हैं तो उनके विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Surinder Kumar

Recommended News

Related News