छात्रा ने Deaf लोगों के लिए बनाया मास्क, आसानी से पढ़ सकेंगे फेशियल एक्सप्रेशन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 06:32 PM (IST)

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए दुनिया के कई देशों में सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए लोग अपने घरों में बंद हैं। इससे बचने के लिए लोग मास्क और ग्लव्स पहन रहे हैं और साथ ही सभी चीजों को सैनिटाइज भी कर रहे हैं। Eastern Kentucky University की छात्रा एशले लॉरेंस ने कोरोना वायरस से बचने के लिए एक अलग तरह का मास्क बनाया है। जिसमें वायरस से भी बचा जा सकेगा और जिन लोगों को सुनने में परेशानी होती है, बड़ी ही आसानी से होंठों और फेशियल एक्सप्रेशन को पढ़ भी सकेंगे। 

ट्रांसपेरेंट शीट से है बना 
कोरोना वायरस से बचने के लिए सर्जिकल मास्क पहने से बोलने और सुनने में असमर्थ (Deaf and Dumb) लोगों को बात समझने में कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस कम्यूनिटी के लोग सिर्फ साइन लैंग्वेज में ही बातों को समझते हैं लॉरेंस ने बताया कि इसके बाद उन्होंने और उनकी मां ने एकसाथ मिलकर इस विशेष प्रकार के मास्क को घर पर ही बनाना शुरू किया। इस मास्क की खास बात यह है कि होंठों वाला हिस्सा इसमें ट्रांसपैरेंट प्लास्टिक शीट से बना हुआ है, जिससे कि डिफ एंड डंब लोग आसानी से होंठों को पढ़ सकें और फेशियल एक्सप्रेशन को समझ सकें। लॉरेंस ने बताया कि उन्होंने घर पर पड़े बेडशीट्स की मदद से इसे बनाना शुरू किया था अब धीरे- धीरे इस लगभग 6 देशों से लोग आर्डर कर चुके है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News