CORONA VIRUS: सैनिटाइज़ के लिए इलेक्ट्रोस्टेटिक मशीन है बेहतर विकल्प

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 03:22 PM (IST)

नई दिल्ली : कोविड-19 के संक्रमण को रोकने में केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन (सीएसआईओ) के वैज्ञानिकों की इलेक्ट्रोस्टेटिक डिस्इन्फेक्शन मशीन प्रभावी साबित हो सकती है। बड़े पैमाने पर इस मशीन का उत्पादन करने के लिए इसकी तकनीक को भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) को सौंपा गया है। इस मशीन के उपयोग से संक्रमण फैलाने वाले बैक्टेरिया को किसी सतह को मुक्त किया जा सकता है। 
सीएसआईओ के डॉ मनोज पटेल ने कहा, “मशीन से निकलने वाले द्रव कणों के प्रवाह की दर 110 मिलीलीटर प्रति मिनट है।  हालांकि इसकी प्रवाह दर में बदलाव भी जा सकता है। दूसरी मशीनों के मुकबाले यह मशीन बेहद छोटे और समान आकार के द्रव कणों का छिड़काव करने में प्रभावी पायी गई है। छिड़काव के दौरान मशीन से निकलने वाले द्रव कणों से सतह पर किसी वायरस या संक्रमण के बचे रहने की संभावना लगभग न के बराबर रह जाती है।”
इस मशीन को मुख्य रूप से अस्पतालों, एयरपोर्ट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थलों की सफाई के लिए बनाया गया था। लेकिन इसका उपयोग अब कोविड-19 के संक्रमण को दूर करने में भी किया जा सकता है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News