दिन दिहाड़े हो रहीं लूट-पाट, बुजुर्ग का बैग छीन भागा चोर

punjabkesari.in Monday, Mar 21, 2022 - 04:59 PM (IST)

पंचकूला: पिंजौर में आज दिन दहाड़े बैंक से पैसे निकाल कर आ रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति से 2 लाख रुपए लूटने का मामला प्रकाश में आया हैं। वहीं बुजुर्ग के शोर मचाने पर लोगों द्वारा चोर को थोड़ी देर पीछा करने के बाद दबोच लिया गया। पुलिस को दी शिकायत में दीनानाथ निवासी न्यू सैनी मोहल्ला पिंजौर ने बताया कि वह आज सोमवार  बुजुर्ग व्यक्ति पंजाब नेशनल बैंक पिंजौर से चेक के माध्यम से 2 लाख रुपए निकलवाने आए थे उन्होंने बताया कि वह और उनकी पत्नी सत्या देवी जब  केश से भरा बैग लेकर बैंक से बाहर आए तो घर की तरफ निकलते हुए एक अनजान लड़का बैंक से ही उनके पीछे लग गया।  जिस पर उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया।

PunjabKesari

 दीननाथ ने बताया कि जब वह सैनी मोहल्ला तक आ गया तो एक सुनसान गली में आकर उस लड़के ने उनसे पैसों से भरा बैग छीना और गली की तरफ भाग गया।  उन्होंने बताया कि जैसे ही वह लड़का बैग लेकर आगे की तरफ भागा तभी पीछे से उनका पड़ोसी अश्विनी कुमार चुन्न अपनी स्कूटी पर आ रहा था ।इस पर उन्होंने शोर मचाते हुए अश्विनी को इस बात के बारे में बताया इस पर अश्वनी ने  सैनी मोहल्ले में  रामबाग की तरफ जाते हुए उस चोर को स्कूटी में पीछा करके चोर को पकड़ लिया। दीनानाथ ने बताया कि उन्होंने यह पैसे अपने बेटे को किसी काम के लिए देने थे।  फिलहाल लोगों की मदद से जहां चोर को पुलिस के हवाले कर दिया वही एक बड़ी वारदात भी होते होते रह गई।   फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से  पूछताछ में पाया कि आरोपी का नाम आकाश है और वह रामपुर सियूडी का रहने वाला हैं।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Custom

Auto Desk

Recommended News

Related News