प्रदेशभर में मनाई जाएगी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

punjabkesari.in Friday, Oct 29, 2021 - 07:02 PM (IST)

चंडीगढ़,(बंसल): देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्तूबर को देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसके अलावा, इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव भी मनाया जा रहा है, जो प्रगतिशील भारत के 75 वर्ष और भारत के लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का स्मरणोत्सव मनाने की एक पहल है। गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के लिए देशभर से लोहा एकत्रित किया गया था और 42 महीनों में 182 मीटर ऊंची विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाई गई है। इस वर्ष भी सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती पर 31 अक्तूबर को राज्य पुलिस बल और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की भागीदारी से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवडिय़ा, गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हम देशवासियों की ओर से सरदार पटेल की प्रतिमा की ‘पद पूजा’ के साथ उन्हें श्रद्धासुमन अॢपत करेंगे।

 


हरियाणा सरकार ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को प्रदेशभर में मनाने का निर्णय लिया है। प्रदेश भर में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस को उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया जाएगा। इसके अलावा, प्रदेश के जिलों में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इससे राष्ट्रीय एकता ‘और आजादी का अमृत महोत्सव’ के संदेश को पूरे देश में प्रसारित करने में मदद मिलेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajit Dhankhar

Recommended News

Related News