पानी की समस्या को लेकर लोगों ने नगर निगम की लापरवाही पर जताया रोष

punjabkesari.in Tuesday, Apr 19, 2022 - 12:13 PM (IST)

फरीदाबाद: स्मार्ट सिटी के लोग जहां आए दिन पानी की समस्या को लेकर धरने प्रदर्शन करते दिखाई देते हैं तो वहीं फरीदाबाद के सेक्टर 55 के लोग 25 स्तिथ बूस्टर पर पहुंचे, इन लोग कहना है कि यह पिछले कई सालों से दूषित जल पीने को मजबूर हैं और वह दूषित जल भी इन्हें हफ्ते में सिर्फ एक बार मिलता हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां हर घर जल योजना के तहत जल पहुंचाने का बीड़ा उठाया हुआ हैं, तो वहीं मोदी जी के इस सपने को फरीदाबाद नगर निगम के अधिकारी पलीता लगाने में जुटे हुए हैं।

PunjabKesari

फरीदाबाद के सेक्टर 25 बूस्टर का जब रियलिटी चेक किया गया तो जिस पानी की सप्लाई पीने के लिए नगर निगम लोगों के घरों तक पहुंचाता हैं, वह पानी वाक्य में पीने लायक ही नहीं था। उस पानी के अंदर मरे हुए पशु और गंदगी का अंबार लगा हुआ था हालांकि सेक्टर 55 के लोगों ने इस बात के विरोध के चलते बूस्टर के बाहर ही धरना शुरू कर दिया। इन लोगों का कहना हैं कि पिछले कई वर्षों से इसी पानी को पीने के लिए मजबूर हैं। हालांकि इन तमाम मूलभूत सुविधाओं के लिए नगर निगम करोड़ों रुपए खर्च ने के दावे करता हैं। लेकिन हैरानी की बात जब सामने आई जब इस तरह के बूस्टर का रियलिटी चेक किया गया। यदि इस पानी को पीने में उपयोग किया जाएगा तो कहीं ना कहीं इसके परिणाम घातक साबित हो सकते हैं, जिसका खामियाजा आम जनता को अपना स्वास्थ्य बिगाड़ कर भुगतना पड़ेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Custom

Auto Desk

Recommended News

Related News