पुलिस के हत्थे चढ़े मोबाइल स्नैचर, स्कूटी व मोटरसाईकिल भी बरामद किए

punjabkesari.in Saturday, Apr 23, 2022 - 12:01 PM (IST)

गुरुग्राम: साइबर सिटी में लगातार बढ़ती स्नैचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया हैं। एसीपी क्राइम की माने तो रोहित गुप्ता नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी कि स्कूटी पर सवार दो युवक उसका मोबाईल फोन छीन कर फरार हो गए हैं। रोहित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया। गुरुग्राम पुलिस दुवारा इस मामले में गिरफ्तार दोनो युवकों की पहचान राहुल उर्फ अटैक एवम जतिन चुटानी के रूप में हुई हैं।

एसीपी क्राइम की माने तो झपटमारी के मामले में गिरफ्तार युवको के खिलाफ छीनाझपटी, अवैध हथियार रखने, मादक पदार्थ रखने व छेङछाङ आदि के एक  दर्जन से भी अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। एक सप्ताह पहले ही एनडीपीएस के मामले में यह जमानत पर जेल से बाहर आए थे। छीने गए मोबाईल फोन से इन्होंने रुपये भी ट्रान्सफर किए थे, जिनमें से 50 हजार रुपये पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। इसके अतिरिक्त वारदात में प्रयोग की गई स्कूटी, एक मोटरसाईकिल व छीना गया मोबाईल भी पुलिस ने इन दोनों आरोपियो की निशानदेही पर बरामद किए हैं। गुरुग्राम पुलिस ने स्नेचिंग के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर यह सन्देश देने का प्रयास किया है कि वह साइबर सिटी में अपराध और अपराधियों को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं देगें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Custom

Auto Desk

Recommended News

Related News