82 वर्षीय जमाती ने दी कोरोना को मात, डॉक्टरों से कहा - ईद आ रही है, मेरे घर दावत पर जरूर आना

punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 12:03 PM (IST)

पंचकूला (आशीष) : पंचकूला के 82 साल के कालू खान ने कोरोना को मात दे दी है। रविवार को रिपोर्ट नैगेटिव आने के बाद कालू खान को डिस्चार्ज कर दिया गया है। अस्पताल से जाते हुए कालू खान ने डॉक्टरों का हाथ जोड़कर धन्यवाद किया। एंबुलैंस में बैठते डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों को कहा कि ईद आ रही है, सभी मेरे घर दावत पर जरूर आना। डॉक्टर अमरजीत, सतिंदर और हर्षी ने भी उन्हें विदाई दी और कहा कि हम जरूर आएंगे।

40 दिन से एडमिट था :
सी.एम. ओ. डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि कालू खान की कई दिन बाद रिपोर्ट नैगेटिव आई है। कालू पंचकूला का पहला जमाती है, जिसे कोरोना हुआ था। अस्पताल में करीब 40 दिन से एडमिट था। कालू खान यहां 9 अप्रैल से एडमिट था। उसके साथ दो जमाती एडमिट हुए थे। वे दोनों पहले ठीक हो चुके हैं। वहीं राजीव कॉलोनी के कोरोना पॉजीटिव दुकानदार गुलशन की पत्नी, मां, दो बच्चों और एक पड़ोसी की रिपोर्ट नैगेटिव आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News