ऐलनाबाद उपचुनाव: इस बार 72 घण्टे पहले ही चुनाव प्रचार होगा बंद, 211 मतदान केंद्र बनाए गए

punjabkesari.in Monday, Oct 25, 2021 - 05:51 PM (IST)

चंडीगढ़, (देवेंद्र रुहल) :  ऐलनाबाद उपचुनाव में प्रचार इस बार 72 घण्टे पहले ही बंद कर दिया जाएगा। आमतौर पर चुनाव प्रचार 48 घण्टे पहले बंद किया जाता है। हेमा शर्मा ने बताया कि 27 अक्टूबर को शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा,  उसके बाद डोर टु ड़ोर ही जाकर वोट की अपील की जा सकेगी। इस बारे में हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हेमा शर्मा ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद में 30 अक्टूबर को मतदान होना है और करीब 1 लाख 86 हजार मतदाता है। उपचुनाव के लिए 211 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

 

शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयारी पूरी, कोविड गाइडलाइन्स का पालन करने की अपील

हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हेमा शर्मा ने जानकारी दी कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। हरियाणा पुलिस के अलावा  कम्पनियों को चुनाव के मद्देनजर ऐलनाबाद में तैनात की गई है। हेमा शर्मा ने कहा चुनाव आयोग की अपील है मतदाता कोविड की गाइड लाइन का पालन करें और अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra singh Ruhal

Recommended News

Related News