‘हरियाणा में अपराध की दर घटी, पर महिलाओं के प्रति नहीं थमा क्राइम’

punjabkesari.in Friday, Jan 08, 2021 - 09:09 PM (IST)

चंडीगढ़,  (अर्चना सेठी): हरियाणा के विभिन्न जिलों से अपराध की दर में 14.57 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है। हरियाणा पुलिस विभाग की ओर से जारी आंकड़ों की मानें तो विभिन्न जिलों में वर्ष 2020 के दौरान अपराध के कुल 58,067 मामले दर्ज किए गए जबकि पिछले साल 2019 में अपराध के कुल 67,972 मामले दर्ज किए गए थे। बीते साल के मुकाबले वर्ष 2020 में 9,905 कम मामले दर्ज होने से अपराध दर में कमी आई है।

 

हालांकि साल 2020 के दिसम्बर और नवम्बर महीने के आंकड़े कहते हैं कि नवम्बर के मुकाबले दिसम्बर का महीना हरियाणा के लिए अपराधों से भरा रहा। अपराध की दर में बेशक गिरावट दर्ज की गई है परंतु महिलाओं के प्रति अपराध के मामले लगातार दर्ज होते रहे। चाहे वह बलात्कार से जुड़े थे, चाहे छेड़छाड़ या दहेज प्रताडऩा और दहेज हत्या के मामले थे। वर्ष 2020 के दौरान हत्या के 1129 मामले, अपहरण के 3280, महिला अपहरण के 2697, बलात्कार के 1511 मामले, छेड़छाड़ के 2396 मामले, दहेज हत्या के 252 मामले, दहेज प्रताडऩा के 4122 मामले, सरकारी कर्मचारियों पर हमले के 883 मामले, चोट के 3194 मामले, डकैती के 149 मामले, लूटपाट के 1198 मामले, छीनाझपटी के 1550 मामले, गृहभेदन के 6865 मामले, साधारण चोरी के 4458 मामले, वाहन चोरी के 14631 मामले, सड़क हादसों के 9752 मामले दर्ज किए गए। 

 


‘साल केअंतिम महीने में खूब हुए अपराध’
आंकड़े कहते हैं कि साल 2020 का अंतिम महीना दिसम्बर अपराधों से भरा रहा। नवम्बर महीने के मुकाबले दिसम्बर में ज्यादा अपराध के मुकद्दमे दर्ज किए गए। नवम्बर 2020 में अपराध के 4945 मामले दर्ज किए गए जबकि दिसम्बर के महीने में 5387 मामले दर्ज होने के बाद अपराध की दर बढ़ी। दिसम्बर में अपराध के 442 अतिरिक्त मामले दर्ज किए गए। नवम्बर में अपहरण के जहां 292 मामले दर्ज किए गए थे वहीं दिसम्बर में 312 मुकद्दमे दर्ज हुए। नवम्बर/दिसम्बर में हत्या के 82/80, महिलाओं के अपहरण के 255/277, बलात्कार के 106/127, छेड़छाड़ के 195/185, दहेज हत्या के 18/17, दहेज प्रताडऩा के 377/432, कर्मचारियों पर हमले के 52/64, चोट के 207/234, डकैती के 09/03, लूटमार के 96/122, छीनाझपटी के 135/121, गृहभेदन के 543/594, चोरी के 373/433, वाहन चोरी के 1221/1388, सड़क दुर्घटना के 984/998 मामले दर्ज किए गए। 
 

ज्यादा बरामद हुए मादक पदार्थ’
आंकड़ों की मानें तो हरियाणा में वर्ष 2020 के दौरान बीते साल के मुकाबले ज्यादा मात्रा में मादक पदार्थों की बरामदगी की गई। साल 2019 में जहां मादक पदार्थों से संबंधित 2,677 मामले दर्ज किए गए थे वहीं साल 2020 में 3,059 मामले दर्ज किए गए। साल 2019 में 143 किलो अफीम, 149 किलो चरस, 5,502 किलो गांजा, 10181 किलो चूरा पोस्त बरामद किया गया जबकि साल 2020 के दौरान 225 किलो अफीम, 251 किलो चरस, 9,018 किलो गांजा, 12,817 किलो चूरा पोस्ट बरामद किए गए। शस्त्र अधिनियम के तहत 2020 में भी ज्यादा मुकद्दमे दर्ज किए गए। वर्ष 2020 में 2216 जबकि वर्ष 2019 में 2013 मामले दर्ज हुए। साल 2019 में 1548 पिस्तौल, 83 चाकू, 37 रिवॉल्वर, 2644 कारतूस जबकि साल 2020 में 1658 पिस्तौल, 88 चाकू, 52 रिवॉल्वर, 3019 कारतूस बरामद किए गए।


‘पुलिस विभाग की कड़ी मेहनत के हैं नतीजे’
हरियाणा के एडिशनल डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (लॉ एंड आर्डर) नवदीप सिंह विर्क का कहना है कि प्रदेश पुलिस की कड़ी मेहनत की वजह से अपराध की दर में गिरावट देखने को मिली है। प्रत्येक जिले का पुलिस विभाग हर किस्म के अपराध को कम करने की दिशा में कदम भी उठा रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikash thakur

Recommended News

Related News