जमाती ने की बाथरूम का दरवाजा तोड़कर भागने की कोशिश, केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Apr 19, 2020 - 11:29 AM (IST)

रायपुररानी(रामेन्द्र) : नवोदय विद्यालय मौली में क्वॉरंटाइन किए गए जमातियों में से एक जमाती ने देर रात्रि करीब 1 बजे बाथरूम का दरवाजा तोड़कर भागने की कोशिश की। क्वॉरंटाइन सैंटर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने इस युवक करमुद्दीन पुत्र इंदुखान वासी गरिडा को दबोच लिया और अधिकारियों को अवगत करवाया। इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। डिटैक्टिव स्टाफ इंचार्ज इंस्पैक्टर महमूद खान, एस.एच.ओ. रामपाल सिंह देर रात टीम के साथ नवोदय विद्यालय पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। शनिवार सुबह उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने इस सैंटर का दौरा किया और भागने वाले युवक से बातचीत की। पुलिस ने आरोपी करमुद्दीन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लियाहै। 73 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की : आरोपी युवक ने बताया कि उन्हें क्वॉरंटाइन सैंटर में सुविधाएं नहीं मिल रही। गर्म पानी के लिए यहां गीजर नहीं है। नाडा साहिब से आने वाले व्यक्तियों को हमारे साथ रखा जाता है और जब उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आती है तो हमारी परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है। क्वॉरंटाइन किए गए लोगों का एक साथ टैस्ट नहीं किया जाता, इसके कारण भी यहां दिक्कत आ रही है। प्रशासनिक अधिकारियों ने उसे भरोसा दिया कि आप प्रशासन का सहयोग करें, प्रशासन आपकी हर समस्या पर विचार करेगा। एस.एम.ओ. डॉ. संजीव गोयल ने बताया कि डॉ. गौरव धवन, ए.एन.एम. दुर्गेश, ए.एन.एम. सुनीता, फार्मासिस्ट अंकित गुप्ता ने क्वॉरंटाइन सैंटर में 73 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। सभी पहले से ही सोशल डिस्टैंस में रह रहे हैं। उन्हें बार-बार हाथ धोने और सैनीटाइज करने के बारे में बताया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News