गुजरात विधानसभा चुनाव : दूसरे चरण में 93 सीट पर 65.22 फीसदी मतदान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 09:58 AM (IST)

अहमदाबाद, छह दिसंबर (भाषा) गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 93 सीट पर 65.22 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार को यह नवीनतम आंकड़ें साझा किए गए।

इसके साथ ही गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीट के लिए मतदान पूरा हो गया है और मतगणना आठ दिसंबर को होगी।

वर्ष 2017 के मुकाबले इस बार कम मतदान हुआ है। इन निर्वाचन क्षेत्रों में 2017 में 69.99 प्रतिशत मतदान हुआ था। सोमवार को हुए मतदान में गुजरात के उत्तर और मध्य क्षेत्रों के 14 जिलों की 93 सीट पर मतदान हुआ।

एक दिसंबर को हुए पहले चरण के चुनाव में 89 विधानसभा सीट पर मतदान हुआ और 63.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीट हैं, जहां 2017 के विधानसभा चुनाव में 68.41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

निर्वाचन आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को दूसरे चरण के मतदान में, अहमदाबाद जिले की 21 सीट पर सबसे कम 59.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि बनासकांठा 72.49 फीसदी मतदान के साथ शीर्ष पर रहा।

उत्तर गुजरात का साबरकांठा जिला 71.43 प्रतिशत मतदान के साथ दूसरे स्थान पर रहा, उसके बाद खेड़ा में 68.55 प्रतिशत, पंचमहल में 68.44 प्रतिशत, आनंद में 68.42 प्रतिशत, अरवल्ली में 67.55 प्रतिशत, गांधीनगर में 66.90 प्रतिशत, मेहसाणा में 66.42 प्रतिशत, पाटन में 66.07 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं, छोटा उदयपुर में 65.48 प्रतिशत, वडोदरा में 65.24 प्रतिशत, महिसागर में 61.69 प्रतिशत जबकि दाहोद में 60.07 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक दूसरे चरण के मतदान के दौरान कुल 87 बैलेट यूनिट, 88 कंट्रोल यूनिट और 282 वोटर वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल्स (वीवीपैट) बदले गए, जो सोमवार को 14 जिलों के 14,975 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे के बीच हुए थे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और 285 निर्दलीय सहित कुल 832 अन्य उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला सोमवार को हुए दूसरे चरण के मतदान में हुआ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News