जीआईएल से धोखाधड़ी के मामले में 1.25 करोड़ रुपये की नकदी, आभूषण और कारें जब्त

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 08:46 PM (IST)

अहमदाबाद, 11 अगस्त (भाषा) गुजरात इन्फॉर्मेटिक्स लिमिटेड (जीआईएल) से कथित तौर पर 38.67 करोड़ रुपये की हेराफेरी करने वाले पांच लोगों के पास से 1.25 करोड़ रुपये की नकदी, आभूषण और कारें जब्त की गई हैं। गांधीनगर पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक एम के राणा ने कहा कि गांधीनगर जिला पुलिस की कुल 15 टीमों ने बुधवार को अहमदाबाद और गांधीनगर में लगभग 20 परिसरों में तलाशी ली। इस दौरान पांच कारें, सोने के आभूषण और 15.06 लाख रुपये नकद और अन्य कीमती सामान जब्त किया गया।

गांधीनगर पुलिस ने बयान में कहा कि इस मामले की मुख्य आरोपी रुचि भावसार के अलावा, प्रियंका सोलंकी, प्रीतेश पटेल, दीपक मेहता और जयदीप ठक्कर के पास से कीमती सामान और नकदी बरामद की गई।

इस मामले में सभी आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।

भावसार ने जीआईएल के साथ एक कार्यकारी लेखाकार के रूप में काम किया था।
कंपनी के प्रबंधन ने इस साल जून में गांधीनगर के सेक्टर-7 पुलिस थाने में भावसार और अन्य के खिलाफ कथित तौर पर कंपनी को धोखा देने का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News