आप ने गुजरात में सत्ता में आने पर महिलाओं को एक हजार रुपये मासिक भत्ता देने का ऐलान किया

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 11:24 PM (IST)

अहमदाबाद, 10 अगस्त (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को वादा किया कि अगर उनकी पार्टी की सरकार गुजरात में बनती है तो 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को एक हज़ार रुपये का मासिक भत्ता दिया जाएगा।

उन्होंने राज्य में पुलिसकर्मियों का प्रवेश स्तर पर वेतन बढ़ाने का भी वादा किया।

केजरीवाल ने यह भी कहा कि भत्ता उन्हीं महिलाओं को दिया जाएगा जो इसके लिए स्वीकृति देंगी।

गुजरात में अपने चुनावी अभियान के तहत केजरीवाल ने लोगों को यह पांचवी ‘गारंटी’ दी है। राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

‘आप’ नेता ने सैकड़ों महिलाओं के सामने यह घोषणा करते हुए कहा, ‘‘एक हज़ार रुपये (महीने का भत्ता) कोई रेवड़ी नहीं है। यह आपका हक है। जनता का पैसा जनता के पास जाना चाहिए न कि स्विस बैंक में जाना चाहिए।’’
इससे पहले केजरीवाल ने बेरोजगार युवाओं को नौकरी और नौकरी मिलने तक 3,000 रुपये प्रति माह भत्ता की गारंटी भी दी है।

पिछले महीने सूरत में की गई एक घोषणा में, केजरीवाल ने कहा था कि उनकी पार्टी की राज्य में सरकार बनने पर लोगों को प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News