जकिया की याचिका पर आया फैसला ‘सत्य की जीत’, कांग्रेस ने की मोदी के खिलाफ साजिश: गुजरात भाजपा

punjabkesari.in Friday, Jun 24, 2022 - 09:11 PM (IST)

अहमदाबाद, 24 जून (भाषा) गुजरात भाजपा अध्यक्ष सी. आर. पाटिल ने जकिया जाफरी की याचिका पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह याचिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधियों द्वारा उनकी छवि खराब करने की कोशिश थी।

उन्होंने आरोप लगाया कि विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा क्लीन चिट दिए जाने के बावजूद कांग्रेस ने मोदी को दंगा मामलों में राजनीतिक साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की।

उच्चतम न्यायालय ने 2002 के गुजरात दंगों के पीछे एक बड़ी साजिश का आरोप लगाने वाली जकिया जाफरी की याचिका को शुक्रवार को खारिज कर दिया। शीर्ष अदालत ने तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और 63 अन्य को एसआईटी द्वारा दी गयी क्लीन चिट को बरकरार रखा।
जकिया ने एसआईटी की क्लोजर रिपोर्ट को चुनौती दी थी।

पाटिल ने एक बयान में कहा, ‘‘अपने फैसले में उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि कुछ निहित स्वार्थों के कारण मामले को जानबूझकर 16 साल तक खींचा गया और कानूनी प्रक्रिया के दुरुपयोग में शामिल लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।’’
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘यह फैसला सत्य की जीत है, क्योंकि शीर्ष न्यायालय ने आज याचिका खारिज कर मोदी को क्लीन चिट दे दी है। कांग्रेस और मोदी के अन्य विरोधी एक बार फिर प्रधानमंत्री को झूठे मामलों में फंसाने में नाकाम रहे हैं। पूरे देश ने देखा कि कांग्रेस सत्ता हासिल करने के लिए किस हद तक गिर सकती है।’’
प्रदेश भाजपा महासचिव रजनी पटेल ने कहा कि मोदी के विरोधी और कांग्रेस उनके राजनीतिक उत्थान को रोकना चाहते हैं।

रजनी पटेल ने कहा, ‘‘मोदी-विरोधी और गुजरात-विरोधी लोग लंबे समय से मोदी तथा गुजरात की प्रगति को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। चूंकि कांग्रेस को भी संकेत मिला था कि मोदी केंद्र में सरकार बनाएंगे, इसलिए वह भी मोदी को रोकने वाले तत्वों में शामिल हो गई। शीर्ष अदालत ने पाया कि मामले को जानबूझकर जिंदा रखा गया था।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News