गुजरात में कोरोना वायरस से सात और लोगों की मौत, संक्रमण के 9,177 नए मामले
punjabkesari.in Saturday, Jan 15, 2022 - 09:46 PM (IST)

अहमदाबाद, 15 जनवरी (भाषा) गुजरात में शनिवार को कोविड-19 से सात लोगों की मौत हो गई जो पिछले कुछ महीनों में एक दिन में मौतों का सर्वाधिक आंकड़ा है। इसके साथ ही राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 10,151 हो गई है।
गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि हालांकि, राज्य में संक्रमण के नए मामले शनिवार को लगातार दूसरे दिन कम हुए और पिछले 24 घंटे में 9,177 मामले सामने आए। राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या अब 9,16,090 हो गई है।
राज्य में बृहस्पतिवार को 11,000 से अधिक नए मामले आए थे और शुक्रवार को यह संख्या 10,019 थी।
विभाग ने कहा कि मौत के सात नए मामलों में से सूरत में तीन, अहमदाबाद में दो और नवसारी तथा राजकोट में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आज कुल 5,404 मरीज ठीक हुए और गुजरात में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 8,46,375 हो गई है।
गुजरात में अब 59,564 उपचाराधीन मामले हैं। इनमें से 60 रोगियों की हालत नाजुक है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि हालांकि, राज्य में संक्रमण के नए मामले शनिवार को लगातार दूसरे दिन कम हुए और पिछले 24 घंटे में 9,177 मामले सामने आए। राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या अब 9,16,090 हो गई है।
राज्य में बृहस्पतिवार को 11,000 से अधिक नए मामले आए थे और शुक्रवार को यह संख्या 10,019 थी।
विभाग ने कहा कि मौत के सात नए मामलों में से सूरत में तीन, अहमदाबाद में दो और नवसारी तथा राजकोट में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आज कुल 5,404 मरीज ठीक हुए और गुजरात में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 8,46,375 हो गई है।
गुजरात में अब 59,564 उपचाराधीन मामले हैं। इनमें से 60 रोगियों की हालत नाजुक है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals in May 2022: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि

थोक महंगाई के मोर्चे पर लगा झटका, अप्रैल में WPI 15.08% पर आई जो मार्च में 14.55% थी

घर में लॉफिंग बुद्धा को रखने का क्या है सही तरीका, क्या है इसे रखने के फायदे, जानिए सब यहां

Bada Mangal 2022: आज शुभ योग में शुरू होंगे बड़े मंगल, दुखों से मिलेगा छुटकारा