गुजरात: राजकोट जिले के गोंडल के निकट भूंकप , कोई हताहत नहीं

punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 09:52 AM (IST)

अहमदाबाद, आठ दिसंबर (भाषा) गुजरात के राजकोट जिले के गोंडल कस्बे में बुधवार सुबह भूकंप आया जिसकी तीव्रता 3.4 मापी गई है। भूकंप में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि भूकंप सुबह 6:53 बजे दर्ज किया गया था, जिसके बाद उसी क्षेत्र में हल्के झटके भी महसूस किये गए, जिनकी तीव्रता 2 मापी गई।

राजकोट के जिला कलेक्टर अरुण महेश बाबू ने पुष्टि की है कि भूकंप के झटके से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

गांधीनगर स्थित भूकंप अध्ययन संस्थान (आईएसआर) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार भूकंप सुबह 6:53 बजे दर्ज किया गया, जिसकी तीव्रता 3.4 तीव्रता थी। इसका केंद्र राजकोट जिले के गोंडल शहर से 22 किमी दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में स्थित था। यह पृथ्वी की सतह से लगभग सात किमी की गहराई में था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News