गुजरात में कोरोना वायरस के 27 नए मामले

punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 11:59 PM (IST)

अहमदाबाद, 29 जुलाई (भाषा) गुजरात में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 27 नए मरीज मिले जबकि लगातार 11वें दिन संक्रमण के कारण किसी ने दम नहीं तोड़ा।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिन में 33 मरीजों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई। उसने बताया कि राज्य में कुल मामले 8,24,829 पहुंच गए हैं जबकि 8,14,485 संक्रमित संक्रमण मुक्त हो गए हैं।
विभाग की विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस के कारण 10,076 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में 19 जुलाई से कोविड के कारण किसी की मौत नहीं हुई है। राज्य में फिलहाल 268 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।
राज्य सरकार के अनुसार, अब तक पात्र लोगों को कोविड रोधी टीके की 3.26 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं जिनमें से 3.9 लाख खुराकें बृहस्पतिवार को दी गई हैं।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, केंद्र शासित दादर और नगर हवेली और दमन एवं दीव में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के संक्रमण का केवल एक मामला आया है, और कुल मामले 10,615 हो गए हैं।
विज्ञप्ति में बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में छह और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद कुल 10,575 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में कुल चार मरीजों की मौत हुई है और 36 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News