गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 455 नए मामले, छह मरीजों की मौत

punjabkesari.in Monday, Jun 14, 2021 - 04:19 PM (IST)

अहमदाबाद, 13 जून (भाषा) गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 455 नए मरीज मिले जबकि छह संक्रमितों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कुल मामले 8,20,321 हो गए हैं और 9,997 लोगों की वायरस के कारण जान जा चुकी है।
एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को 1063 मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 8,00,075 पहुंच गई है। राज्य में 10,249 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जिनमें से 253 वेंटिलेटर पर हैं।
अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के सूरत में 96, वडोदरा में 72, अहमदाबाद में 55 और राजकोट में 46 मामले आए हैं। वहीं अहमदाबाद में दो मरीजों की मौत हुई है जबकि सूरत, वडोदरा, साबरकांठा तथा देवभूमि द्वारका में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा है।
एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि गुजरात में अबतक कोविड-19 टीके की 2,02,64,893 खुराकें दी जा चुकी हैं जिनमें से 234501 खुराकें रविवार को ही दी गईं हैं।
पड़ोसी दादर और नगर हवेली, दमन एवं दीव के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में रविवार को संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है जबकि 22 लोगों ने संक्रमण को मात दी जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 70 रह गई।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News