पेटीएम ने गुजरात सरकार को 100 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर दान दिये

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 09:11 PM (IST)

अहमदाबाद 11 मई (भाषा) कोरोना संक्रमण के प्रकोप के कारण देश में चिकित्सा ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए पेटीएम फॉउंडेशन ने गुजरात को ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र समेत 100 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर उपलब्ध कराये हैं।
कंपनी ने बयान में कहा कि ऑक्सीजन प्लांट सरकारी अस्पतालों में लगाए जायेंगे। वही 100 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर राज्यपाल आचार्य देवव्रत के मार्गदर्शन में चल रही कोरोना सेवा यागना मुहीम के तहत गैर सरकारी संगठनों में वितरित किये जायेंगे।
पेटीएम के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष विजय शेखर शर्मा ने कहा, ‘‘हमने अगले महीने तक सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने की योजना बनाई है। मुझे खुशी है कि लोगों ने इतनी उदारता से दान दिया और हम थोड़े समय में 25 करोड़ रुपये जुटा पाए। लोगों ने 12.5 करोड़ रुपये दान किया और हमने लक्ष्य हासिल करने के लिए अपनी तरफ से एक समान राशि जोड़ी।’’
गुजरात के राज्यपाल ने इस मदद के लिए पेटीएम के सीईओ का धन्यवाद दिया।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News