गुजरात भाजपा ने ममता बनर्जी, तृणमूल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 09:26 PM (IST)

अहमदाबाद, छह मई (भाषा) गुजरात भाजपा ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं पर कथित हमलों को लेकर बृहस्पतिवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
अहमदाबाद में, राज्यसभा सदस्य नरहरि अमीन और राज्य भाजपा के महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला समेत कई नेताओं ने प्रदर्शनों में भाग लिया।
गुजरात नगरपालिका वित्त बोर्ड के अध्यक्ष धनसुख भंडारी ने राजकोट शहर में धरने का नेतृत्व किया, जबकि स्थानीय महापौर हेमाली बोघावाला सूरत में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई।
पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार करने वाले वाघेला ने आरोप लगाया कि चुनाव के बाद भाजपा के 11 कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई।
वाघेला ने संवाददाताओं से कहा, "गुजरात में, भाजपा पिछले 25 वर्षों से सत्ता में है, लेकिन हमने कभी भी विपक्षी कांग्रेस पर हमला नहीं किया।"

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News