गुजरात : भाजपा ने मोरवा हडफ विधानसभा उपचुनाव जीता

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 07:59 PM (IST)

अहमदाबाद, दो मई (भाषा) गुजरात के पंचमहल जिले में मोरवा हडफ (एसटी) विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी निमिशा सुथार ने रविवार को कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 45,649 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की ।
पंचमहल के जिलाधिकारी अमित अरोड़ा ने बताया कि इस सीट पर 17 अप्रैल को चुनाव में कुल 93,179 वोट पड़े थे, जिनमें से सुथार ने 67,457 मत हासिल किये। उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के सुरेश कटारा के खाते में 21,808 वोट आये ।
निर्दलीय उम्मीदवार सुशीलाबेन मैडा को 2,371 वोट मिले।
निर्दलीय विधायक भूपेंद्र सिंह खांट को अवैध जाति प्रमाणपत्र जमा करने को लेकर विधानसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य करार दिये जाने के बाद मोरवा हडफ सीट खाली हुई और इस उपचुनाव की जरूरत पड़ी ।
खांट ने इस मुद्दे पर उच्च न्यायालय में अपील की थी लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। खांट की इस साल जनवरी में मृत्यु हो गयी।

इस जीत के साथ 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या बढ़कर 112 हो गयी है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भाजपा उम्मीदवार को जिताने को लेकर मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News