गुजरात में कोरोना वायरस के 263 नए मामले सामने आए, संक्रमण से एक मरीज की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2021 - 10:27 PM (IST)

अहमदाबाद, 16 फरवरी (भाषा) गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के 263 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,65,756 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि संक्रमण से एक और मरीज की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 4,402 हो गई।
विभाग के बयान के अनुसार, राज्य में 271 और रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,59,655 हो गई।
गुजरात में मरीजों के ठीक होने की दर अब 97.7 प्रतिशत है।
विभाग ने कहा कि राज्य में अब 1,699 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें 30 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।
मंगलवार को गुजरात के 355 बूथों पर कुल 5,293 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए, जिससे राज्य में अब तक लगाए गए टीकों की कुल संख्या बढ़कर 8,01,912 हो गई है।
केंद्र शासित प्रदेश दमन, दीव और दादरा तथा नागर हवेली में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं आया।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में दो मरीजों का इलाज चल रहा है, जहां अब तक कोविड-19 के 3,372 मामले सामने आए, जिनमें से 3,368 लोग ठीक हो चुके हैं और दो मौतें हुई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News