गुजरात में कोविड-19 के 490 नए मामले सामने आए; 707 लोग ठीक हुए, दो मौतें हुईं

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 08:58 PM (IST)

अहमदाबाद, 20 जनवरी (भाषा) गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 490 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,57,342 हो गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि संक्रमण से दो रोगियों की जान चली गई, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या 4,371 हो गई।
विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कुल 707 रोगियों को छुट्टी दी गई, जिससे राज्य में ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,47,223 तक पहुंच गई।
इसके साथ ही, राज्य की रिकवरी दर सुधरकर 96.07 प्रतिशत हो गयी।
वर्तमान में राज्य में 5,748 मरीजों का इलाज चल रहा है और इनमें से 51 रोगी वेंटिलेटर पर हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News