अहमदाबाद में कुछ क्षेत्रों में रात दस बजे बंद करनी होंगी दुकानें: नगर निगम

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 10:29 PM (IST)

अहमदाबाद, 28 सितंबर (भाषा) अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने शहर की 27 व्यस्त सड़कों पर रात दस बजे के बाद सभी दुकानें बंद करने का आदेश दिया है।
कुछ स्थानीय क्षेत्रों के निवासियों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने और कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।
एएमसी ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा, “पिछले दस-पंद्रह दिन में देखा गया है कि युवा मास्क नहीं लगा रहे हैं। वे समूहों में एकत्र होते हैं और सामाजिक दूरी का ध्यान नहीं रखते। इस प्रकार की गतिविधियां विशेष रूप से रात के समय शहर के कुछ क्षेत्रों में देखने को मिल रही हैं।”
निकाय संस्था ने कहा कि ऐसे युवाओं के कारण संक्रमण फैल रहा है और उनके परिवार वालों को भी खतरा है।
विज्ञप्ति में कहा गया, “ऐसे युवाओं के कारण उनके परिवार और वृद्ध जनों, बच्चों और अन्य परिवारों में संक्रमण फैल रहा है। उनकी असावधानी के कारण परिवार वालों को भुगतना पड़ रहा है। हाल ही में अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है।”
एएमसी ने कहा, “निर्णय के अनुसार शहर की 27 मुख्य सड़कों पर मेडिकल की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें रात दस बजे बंद हो जानी चाहिए।”
एएमसी का कहना है कि इस निर्णय से रात में युवाओं के घूमने पर लगाम लगेगी।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News