गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में भूकंप के तीन झटके महसूस किये गए

punjabkesari.in Monday, Aug 17, 2020 - 05:20 PM (IST)

अहमदाबाद, 17 अगस्त (भाषा) गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में जामनगर और कच्छ जिलों के हिस्सों में सोमवार को कम और मध्यम तीव्रता के भूकंप के तीन झटके महसूस किये गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने या सम्पत्ति को कोई नुकसान होने की सूचना नहीं है।
गांधीनगर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजिकल रिसर्च (आईएसआर) ने बताया कि दोपहर एक बजकर 38 मिनट पर 3.1 की तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया जिसका केंद्र जामनगर से 28 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में स्थित है।
उसने कहा कि भूकंप की गहरायी 3.3 किलोमीटर थी।

आईएसआर ने कहा कि कच्छ जिले में सुबह 6.08 बजे और 9.21 बजे क्रमश: 1.8 और 2.1 की तीव्रता के भूकंप के दो झटके महसूस किये गए।
उसने कहा कि 1.8 की तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र कच्छ में भचाऊ से 14 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पश्चिम में स्थित था जबकि 2.1 की तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र जिले में खवडा से 35 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में स्थित था।

संस्थान ने कहा कि रविवार को भी रात 10 बजकर नौ मिनट पर 2.4 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका जामनगर जिले में आया था जिसका केंद्र लालपुर नगर से 27 किलोमीटर पूर्व-उत्तर पूर्व में स्थित था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News