आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील हजीरा संयंत्र की क्षमता बढ़ाने पर करेगी 5,000 करोड़ रुपये का निवेश

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 11:38 PM (IST)

अहमदाबाद, दो जुलाई (भाषा) आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील (एएमएनएस) इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि हजीरा संयंत्र की उत्पादन क्षमता 86 लाख टन वार्षिक तक बढ़ाने के लिए वह 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी की योजना भविष्य में इसके विस्तार पर 20,000 करोड़ रुपये और खर्च करने की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि आर्सेलरमित्तल के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी लक्ष्मी मित्तल ने बृहस्पतिवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को यह जानकारी दी।

एएमएनएस इंडिया ने दिसंबर 2019 में एस्सार स्टील से इस संयंत्र का अधिग्रहण किया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News