सोनाली फोगाट की मौत का मामला: अदालत ने दो संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को जमानत दी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 10:35 AM (IST)

पणजी, 19 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों में से दो को गोवा की एक विशेष अदालत ने सोमवार को जमानत दे दी।

मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी रामचंद्र मांड्रेकर और दत्ताप्रसाद गांवकर को मापुसा नगर की स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अदालत ने जमानत दे दी।

इससे पहले, इसी अदालत ने कर्लीज रेस्तरां के मालिक एडविन नूनिस को जमानत दी थी। कर्लीज वह रेस्तरां है, जहां फोगाट ने अपनी मृत्यु से कुछ घंटे पहले पार्टी की थी।

फोगाट (43) को 23 अगस्त को अंजुना के एक निजी अस्पताल में मृत लाया गया था। पुलिस ने कहा था कि फोगाट को पानी के साथ एक नशीला पदार्थ दिया गया था।

फोगाट के दो साथियों सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मामले की जांच हाल ही में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को सौंपी गई थी। सीबीआई की एक टीम फिलहाल राज्य में है।

अधिकारियों ने कहा कि टीम ने उस होटल का दौरा किया, जहां फोगाट ठहरी थीं। टीम साथ ही आंशिक रूप से ढहाये गए कर्लीज रेस्तरां भी गई, जहां फोगाट ने पार्टी की थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News