विभाजन का दर्द झेलने वालों को भी श्रद्धांजलि देने की जरूरत : गोवा के मंत्री

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 10:13 AM (IST)

पणजी, 14 अगस्त (भाषा) गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खंवटे ने रविवार को कहा कि आज़ादी का जश्न मनाने के साथ ही उन लोगों को भी श्रद्धांजलि देने की जरूरत है जिन्होंने विभाजन का दर्द झेला।

खंवटे राज्य की राजधानी पणजी के पास मापुसा शहर में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ शीर्षक से आयोजित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे।

गोवा सरकार की ओर से आयोजित प्रदर्शनी में बंटवारे के वक्त खींची गई विभिन्न तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया है।

खंवटे ने कहा कि देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ पहल के तहत प्रदर्शनी लगाई गई है।

उन्होंने कहा, “ हमारे लिए यह भी अहम है कि हम विभाजन की विभीषिका को याद रखें।”
मंत्री ने कहा कि प्रदर्शनी का मकसद विभाजन के बारे में सूचना साझा करना है, बंटवारे के दौरान लोगों को धार्मिक आधार पर बांटा गया था।

खंवटे ने कहा, “ हमें उन लोगों को श्रद्धांजलि देने की जरूरत है जिन्होंने विभाजन का दर्द और विभीषिका को झेला।”
उन्होंने कहा, “ स्वतंत्रता के 75वें साल में, हमें सांप्रदायिक सद्भावना का प्रचार करने की जरूरत है। हमें बंटवारे को लेकर अगली पीढ़ी को जानकारी देने की जरूरत है।”
इस मौके पर गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष जोशुआ डिसूजा भी मौजूद थे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News