गोवा में पंचायत चुनाव में दोपहर दो बजे तक 55 फीसदी मतदान

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 05:12 PM (IST)

पणजी, 10 अगस्त (भाषा) गोवा में बुधवार को पंचायत चुनाव में दोपहर दो बजे तक 55 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। राज्य निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।

गोवा के 186 पंचायत निकायों के लिए सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक चलेगा।
तटीय राज्य के 1464 वॉर्ड से 5038 उम्मीदवार पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर गोवा में 3,85,867 और दक्षिण गोवा में 4,11,153 मतदाता है।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत उन मतदाताओं में शुमार रहे जिन्हें सवेरे ही वोट डाल दिया। उन्होंने पाले-कोथम्बी गांव में बने मतदान केंद्र में अपना वोट डाला।

गोवा के रहने वाले केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने ओल्ड गोवा ग्राम पंचायत में अपना मत डाला।

बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नाइक ने कहा कि राजनीतिक दलों को अपने आप को पंचायत राजनीति से दूर रखना चाहिए।

एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि कलंगुट पंचायत के वार्ड संख्या नौ में मतदान को टाल दिया गया, क्योंकि उम्मीदवार का नाम और चुनाव चिन्ह मेल नहीं खा रहा था। उन्होंने कहा कि वहां पर मतदान बृहस्पतिवार को होगा।

एक अधिकारी ने पहले बताया था कि विभिन्न ग्राम पंचायतों से 64 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। इनमें से 41 उत्तर गोवा से हैं जबकि 23 दक्षिण गोवा से हैं।

उत्तर गोवा जिले में 97 पंचायत हैं जहां 2667 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि दक्षिण गोवा में 89 पंचायतें हैं जहां 2371 प्रत्याशी अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News