गोवा सरकार ने 175 ग्राम पंचायतों के लिये प्रशासक नियुक्त किए

punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2022 - 08:30 PM (IST)

पणजी, 17 जून (भाषा) गोवा सरकार ने शुक्रवार को सभी 175 ग्राम पंचायतों के लिए प्रशासकों की नियुक्ति की, क्योंकि उनका (ग्राम पंचायतों का) कार्यकाल 19 जून को समाप्त हो रहा है।


यहां संवाददाताओं से बात करते हुए राज्य के पंचायत मंत्री मौविन गोडिन्हो ने कहा कि राज्य में 175 पंचायत निकायों के लिए चुनाव नहीं हुए हैं, इसलिए उनके लिए प्रशासकों की नियुक्ति की जाती है।


उन्होंने कहा कि इन निकायों का पांच साल का कार्यकाल 19 जून को खत्म हो रहा है।

मंत्री ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय के लिए वार्डों के आरक्षण के लिए तिहरा परीक्षण अनिवार्य कर दिया है और सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए राज्य ओबीसी आयोग की मदद लेनी होगी कि वार्ड आबादी के आधार पर आरक्षित हैं।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मॉनसून के मौसम में चुनाव नहीं कराए जा सकते।


गोडिन्हो ने कहा, “मानसून के बाद, हम चुनाव कराएंगे और उस समय तक ओबीसी समुदाय के सभी आंकड़े तैयार हो जाएंगे।” बताया गया है कि इस बीच राज्य सरकार ने प्रशासकों को नियुक्त किया है जो प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) की देखरेख में काम करेंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News