गोवा: राजभवन के निकट विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया गया

punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2022 - 03:36 PM (IST)

पणजी, 16 जून (भाषा) नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ किये जाने के खिलाफ बृहस्पतिवार को राजभवन की ओर मार्च करते समय कांग्रेस की गोवा इकाई के प्रमुख अमित पाटकर और पार्टी के कई अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान काले झंडे लहराए।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें राज्य की राजधानी के निकट दोना-पावला स्थित राजभवन की ओर जाने वाली सड़क पर रोक लिया गया और बाद में पणजी थाने ले जाया गया।

अधिकारी ने कहा, ''''प्रदर्शन के दौरान कानून-व्यवस्था की समस्या खड़ी न हो, इसलिये उन्हें ऐहतियातन हिरासत में लिया गया है।''''
हालांकि, पाटकर ने संवाददाताओं से कहा कि वे राज्यपाल पी. एस. श्रीधरन पिल्लई से मिलने गए थे।

उन्होंने कहा, ''''राज्यपाल के साथ हमारी मुलाकात होनी थी, लेकिन इसके बावजूद हमें हिरासत में ले लिया गया।''''


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News