गोवा के बाहर से खरीदा गया दूध सदा शुद्ध नहीं होता, गुणवत्ता की जांच करेंगे: राज्य के मंत्री

punjabkesari.in Sunday, Jun 05, 2022 - 03:32 PM (IST)

पणजी, पांच जून (भाषा) गोवा के सहकारिता मंत्री सुभाष शिरोडकर ने कहा है कि राज्य के बाहर से खरीदा गया दूध हमेशा शुद्ध नहीं होता और कभी-कभी उपभोग करने योग्य नहीं होता, इसलिए वे गोवा में लाए जा रहे दूध की गुणवत्ता की जांच करेंगे।

उन्होंने दक्षिण गोवा जिले में शनिवार को पत्रकारों से कहा कि राज्य में बाहर से खरीदे और बेचे जाने वाले दूध की कीमत को नियंत्रित करने तथा गुणवत्ता की जांच करने के लिए एक व्यवस्था होनी चाहिए। गोवा दूध की अपनी जरूरतों के लिए पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र और कर्नाटक पर निर्भर है।

मंत्री ने कहा, ‘‘दूसरे राज्यों से गोवा लाया गया दूध हमेशा शुद्ध नहीं होता है और कभी-कभी उपभोग करने योग्य नहीं होता है। कीमत भी ज्यादा है। मैं विषय की जांच करने पर विचार कर रहा हूं।’’
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार जल्द ही दूध की गुणवत्ता और इसकी कीमत पर नजर रखने के लिए एक तंत्र स्थापित करेगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News