गोवा में नये राजभवन की आधारशिला रखेंगे राष्ट्रपति कोविंद
punjabkesari.in Saturday, May 21, 2022 - 02:40 PM (IST)

पणजी, 21 मई (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 मई को गोवा में नये राजभवन की आधारशिला रखेंगे। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने यह जानकारी दी।
सावंत ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, ''''राष्ट्रपति 30 मई को गोवा में होंगे, जिसे राज्य के 35वें स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाएगा। वह यहां पास में डोना पाउला में मौजूदा परिसर के भीतर नये राजभवन की आधारशिला रखेंगे।''''
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवसर पर कोविंद शिक्षा, खेल, कृषि और उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को सम्मानित भी करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के लोक निर्माण विभाग द्वारा नये राजभवन का निर्माण किया जाएगा, जो एक साल के भीतर तैयार हो जाएगा।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सावंत ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, ''''राष्ट्रपति 30 मई को गोवा में होंगे, जिसे राज्य के 35वें स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाएगा। वह यहां पास में डोना पाउला में मौजूदा परिसर के भीतर नये राजभवन की आधारशिला रखेंगे।''''
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवसर पर कोविंद शिक्षा, खेल, कृषि और उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को सम्मानित भी करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के लोक निर्माण विभाग द्वारा नये राजभवन का निर्माण किया जाएगा, जो एक साल के भीतर तैयार हो जाएगा।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

Festivals of july month 2022: जुलाई के पहले पखवाड़े के ‘व्रत-त्यौहार’ आदि

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

Ashadha gupt Navratri 2022: इस विधि से करें घट स्थापना, पूरी होगी हर कामना