गोवा में महिला की हत्या करने के आरोप में कर्नाटक का एक व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 02:48 PM (IST)

पणजी, 16 मई (भाषा) गोवा पुलिस ने दक्षिण गोवा जिले में महिला (54) की कथित तौर पर हत्या करने और उसकी सोने की चेन लेकर फरार होने के आरोप में कर्नाटक के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (दक्षिण गोवा) अभिषेक धनिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सांवोर्देम गांव की रूपा पारकर का शव छह मई को गांव के पास झाड़ियों में मिला था और आरोपी हुसैन खान (40) को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। खान एक निजी कम्पनी में वाहन चालक का काम करता था।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच के दौरान खान को पकड़ने से पहले करीब 50 संदिग्धों को संदेह के दायरे में रखा गया था।

धनिया ने बताया कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि महिला बस का इंतजार कर रही थी और उसने उसे वाहन में छोड़ने का प्रस्ताव दिया। इसके बाद वह उसे सुनसान जगह पर ले गया और सिर पर लोहे की छड़ मारकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, आरोपी ने बताया कि उसने सोने की चेन चोरी करने के लिए महिला की हत्या की, जिसे बाद में उसने कर्ज लेने के लिए गिरवी रखा और उन पैसों से दोपहिया वाहन खरीदा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News